Ad Code

Responsive Advertisement

निजी विद्यालय का मुखिया ने फीता काटकर किया उद्घाटन


 ◆ ग्रामीण परिवेश में भी शहरों जैसी हो शिक्षा उपलब्ध- विद्यालय प्रबंधक

तरैया, (सारण)। प्रखंड के डुमरी पंचायत के नवरत्नपुर उसरी गांव में गुरुवार को एक निजी विद्यालय का कोंध पंचायत के मुखिया व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वकील राय ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुखिया श्री राय ने विद्यालय के नामकरण भारत पब्लिक स्कूल का अर्थ बताते हुए कहा कि जिसका पहला नाम ही भारत हो उस संस्था की पहचान भी भारतीय परिवेश में होनी चाहिए, भारतीय संस्कृति को विद्यालय के सभी बच्चों में झलकनी चाहिए। इसके लिए मुख्य रूप से इस विद्यालय के शिक्षकों की जिम्मेवारी बनती हैं कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें, ताकि उनके बच्चें भारतीय संस्कृति और परिवेश को विश्व पटल पर स्थापित करने में मुकाम हासिल करें। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में आए एमजिटि के निदेशक मुकेश अभिनंदन ने कहां की ग्रामीण परिवेश में अक्सर मूलभूत सुविधाओं की कमी रहती हैं अगर यहां भी शहरों जैसी शिक्षा उपलब्ध होने लगे तो जरूर ही एक अच्छे समाज का निर्माण होगा। मौके पर विद्यालय के निदेशक मो. आजाद, इंडिया एडुटेक कम्प्यूटर एकेडमी के निदेशक मो. शहबाज, पूर्व बीडीसी मंसूर आलम, मो. शमशेर आलम, संतोष राय, शिक्षक राकेश कुमार, मनोज कुमार, नगमा खातून, मुस्कान खातून, शिवानी, स्नेहा, समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।


Post a Comment

0 Comments