तरैया, (सारण)। जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर बिहार सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में सीओं व थानाध्यक्ष की मौजूदगी में शनिवार को तरैया थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व के तीन लंबित मामलों का निष्पादन किया गया, जबकि एक नए मामले को राजस्व कर्मचारी के पास जांच के लिए स्थानांतरित किया गया। जानकारी देते हुए तरैया सीओं अंकु गुप्ता ने बताया कि आज के जनता दरबार में पचभिंडा गांव के शत्रुध्न सिंह द्वारा जमीनी विवाद से सम्बंधित आवेदन पत्र दाखिल किया गया। जिसे जांच के लिए सम्बन्धित हल्का के राजस्व कर्मचारी के पास स्थानांतरित किया गया हैं, जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही मामले का निष्पादन कर दिया जाएगा। वहीं पूर्व के तीन लंबित मामलों में रसीदपुर के हसनुद्दीन, पचरौड़ के पप्पु राय, एवं डेवढ़ी के चंद्रावती देवी, के जमीनी सम्बन्धित विवाद को दोनों पक्षों की उपस्थिति में मामले का निष्पादन कर दिया गया। मौके पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, राजस्व पदाधिकारी गोपाल कुमार, राजस्व कर्मचारी बद्री विशाल मिश्रा, गगन कुमार, राहुल कुमार, अंचल कर्मी संजय कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

0 Comments