Ad Code

Responsive Advertisement

बकाया मजदूरी को लेकर निर्माणाधीन रेफरल अस्पताल का काम रोक मजदूरों ने किया हंगामा

 

मढ़ौरा । 

बकाया मजदूरी को लेकर निर्माणाधीन अनुमंडलीय अस्पताल पर मंगलवार को दर्जनों की संख्या में मजदूर और उनके परिजन जमा हो गए । मजदूरों ने अपनी बकाया मजदूरी को लेकर घंटों हंगामा किया और संवेदक के खिलाफ नारेबाजी की। सभी मजदूर पहले काम किए थे और काम के बदले मजदूरी भुगतान करने के करार के बाद भी मजदूरी नही देने को लेकर नाराज थे। मजदूर इस बात पर अड़े थे कि उनका बकाया मजदूरी भुगतान करके ही काम शुरू कराया जाए‌। महिनों से मजदुरी नही दिए जाने से उनकों खाने पीने और परिवार चलाने की दिक्कत है। त्योवहार के समय उनकी आवश्यकता भी बढ़ गई है लेकिन संवेदक महिनों से टाल मटोल कर रहा है। मजदूरों को यह डर सता रहा है कि काम पूरा हो जाने के बाद उनका कमाया रुपया भी डूब जाएगा।

मजदूरों का पंद्रह लाख रुपया है बकाया 

मजदूरों के साथ हंगामे मे लेबर कांट्रेक्टर भी शामिल था। लेबर कांट्रेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि उसका 18.70 लाख रुपया बकाया था। इससे मजदूरी मद में 3.70 लाख का भुगतान करके काम शुरु करा लिया गया था। मजदूर को पैसा नही मिलने से वे और उसके परिजन लगातार उस पर दबाव बना रहे है। दीपावली और छठ पर्व के नजदीक होने से भी मजदूरों का दबाव है कि उनका पैसा जल्दी मिल जाए। मजदूर कांट्रेक्टर मूकेश कुमार ने बताया कि संवेदक हाइवा कंस्ट्रक्शन जमशेदपुर ने कहा था कि विभाग से भुगतान होने पर उसका भी बकाया चूका दिया जाएगा। इस बीच विभाग से संवेदक को 75 लाख रूपया मिका है। इसके बाद भी उसकों जानबूझ कर भूगतान नही किया जा रहा है। 


गंगा महाआरती के गवाह बने हजारों श्रद्धालु ।

शादी होती है तो पुरुष रोज रात में... CM नीतीश कुमार ने विधानसभा में ये क्या बोल डाला?....

युवती की हत्या कर शव को चंवर में दफनाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

तरैया के प्रवासी मजदूर की असम में मौत, शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम

युवती की हत्या कर शव को चंवर में दफनाया, पुलिस ने शव किया बरामद

पांच करोड़ों की लागत से बनने वाले चार ग्रामीण सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास

तरैया की बेटी नेहा गुप्ता के अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बनने पर बधाईयों का लगा ताता


तरैया।               पानापुर।          सारण।    Crime

Politics


Post a Comment

0 Comments