Ad Code

Responsive Advertisement

बिहारः Twitter को सबक सिखाने के लिए BJP ने पटना की अदालत में दायर किया मुकदमा

 

Twitter को सबक सिखाने के लिए Patna की अदालत में BJPके प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने मुकदमा दायर किया है। रूंगटा का कहना है कि Twitterके अड़ियल रुख में परिवर्तन के लिए मुकदमे की मजबूरी बनी है।

Agrasar News:

राज्य ब्यूरो, पटना : Twitter इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर भारत के नक्शे के साथ बार-बार छेड़छाड़ किए जाने और भारत सरकार द्वारा कई बार चेतावनी देने के बावजूद ट्विटर अपने रवैये से बाज नहीं आ रहा है। ऐसे में उसे सबक सिखाने के लिए पटना की अदालत में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने मुकदमा दायर किया है। रूंगटा का कहना है कि ट्विटर के अड़ियल रुख में परिवर्तन के लिए मुकदमे की मजबूरी बनी है।

Agrasar News:

देश के Map से छेड़छाड़ करने का आरोप

बकौल रूंगटा, पिछले साल 12 नंवबर को ट्विटर ने देश के नक्शे से छेड़छाड़ करते हुए लद्दाख को भारत के हिस्से से हटाकर चीन मेंं दिखला दिया था। भारत सरकार की आपत्ति पर इसे ठीक किया गया। यही नहीं, ट्विटर ने भारत सरकार से लिखित में माफी मांगी थी। इसके बावजूद इस साल 28 मई को उसने दोबारा जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख को भारत के नक्शे से हटाकर एक अलग देश के रूप में दिखलाने की धृष्टता की। ट्विटर की करतूत से यह साबित होता है कि वह भारत की सार्वभौमिकता के साथ खिलवाड़ कर देश को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।

Agrasar News:

Ravishankar Prasad का अकाउंट किया था Block

बता दें कि Microblogging Site Twitter ने मनमानी की सभी हदें पार कर दी हैं। हाल ही में Twitterने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को Block कर दिया था। करीब एक घंटे तक रविशंकर प्रसाद का अकाउंट Lock रहा था। इसकी सूचना खुद सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी थी। 

_________________________Agrasar News:______________________


Post a Comment

0 Comments