Ad Code

Responsive Advertisement

शादी होती है तो पुरुष रोज रात में... CM नीतीश कुमार ने विधानसभा में ये क्या बोल डाला?....


 पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा सदन में गजब का भाषण दे डाला है। जिसके चलते सीएम नीतीश कुमार इस समय खास सुर्खियों में आ गए हैं। उनके भाषण की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है और सीएम का जमकर तमाशा हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि, किसी राज्य के सीएम को 'सेक्स एजुकेशन' पर विधानसभा में इस तरह से बोलते हुए पहली बार सुना जा रहा है... नीतीश कुमार ने तो हद कर दी। लोग कह रहे हैं कि क्या देश में इतना खुलापन आ गया है कि विधानसभा में ऐसी बातें होंगी और इस तरह से होंगी? दरअसल, सीएम नीतीश कुमार विधानसभा में जातीय जनगणना को लेकर अपना बयान दे रहे थे कि इसके बाद वह जनसंख्या नियंत्रण पर बयानबाजी करने लगे और इस बीच सेक्स को लेकर गजब का ज्ञान दे डाला। सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा सदन के अंदर सेक्स को इस कदर परभाषित किया कि अंदर बैठे लोग भी झेंप गए... खासकर महिलाएं शर्म महसूस करने लगीं। लेकिन सीएम नीतीश कुमार चुप नहीं हुए, वह अपनी बयानबाजी को पूरा करने में लगे पड़े थे।


◆ नीतीश कुमार ने क्या कहा?


बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा सदन के अंदर बोलते हुए कहा- ''जब लड़की पढ़ लेगी और फिर जब लड़की और लड़का में शादी होगी तो जो पुरुष है वो तो रोज रात में उसके साथ....... है, उसी में और पैदा हो जाता है, लेकिन अगर लड़की पढ़ लेती है तो उसको मालूम है कि वह....... ठीक है लेकिन लड़की कह देगी कि अंतिम में .... बाहर कर दो, पुरूष... तो है, तो उसी में आप समझ लीजिए। सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि अब जनसंख्या घट रही है, मेरा मतलब सभी लोग ठीक से समझिए... ''

युवती की हत्या कर शव को चंवर में दफनाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

तरैया के प्रवासी मजदूर की असम में मौत, शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम

युवती की हत्या कर शव को चंवर में दफनाया, पुलिस ने शव किया बरामद

पांच करोड़ों की लागत से बनने वाले चार ग्रामीण सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास

घर मे लगी भीषण आग। लाखो की सम्पति जल कर हुई राख।

तरैया की बेटी नेहा गुप्ता के अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बनने पर बधाईयों का लगा ताता


तरैया।               पानापुर।          सारण।    Crime

Politics


Post a Comment

0 Comments