डोरीगंज (सारण), । सारण जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने आठ वर्ष की एक बच्ची के साथ दरिंदगी (Dirty Act) की। इसके बाद उसे धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देगा। डरी-सहमी बच्ची जब घर पहुंची तो उसकी हालत देख स्वजन सन्न रह गए। काफी पूछने पर उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में उन्हें बताया। इस मामले की प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने आरोपित बैजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुवार शाम की है घटना
बच्ची के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि गुरुवार शाम उनकी बेटी शौच के लिए घर से निकली थी। काफी देर तक वह नहीं लौटी। जब वह आई तो बदहवास थी। रो रही थी। उसके कपड़े में खून लगा था। उसकी हालत देखकर पूछा तो डर से वह कुछ बता नहीं रही थी। काफी समझाने पर उसने आपबीती सुनाई। बच्ची ने बताया कि जब वह घर से निकली तो बैजू कुमार उसे आम देने का लालच देकर अपने साथ बगीचे में ले गया। वहां उसने उसके साथ गंदा काम किया। इसके बाद काफी डराया। कहा कि किसी को बताया तो जान से मार डालेंगे। इधर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपित बैजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया । वहीं पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है ।

0 Comments